हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं YouTube kya hai और YouTube से पैसे कैसे कमाए अगर आप भी घर बैठकर यूट्यूब की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं| तो इस आर्टिकल को स्टार्ट से लेकर एंड तक जरूर पढ़ें। दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमानााा चाहते हैं तो यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आज के टाइम में लाखों लोग यूट्यूब पर काम करके बहुत अच्छी इनकम जनरेट करते हैं।
YouTube kya hai ( यूट्यूब क्या है )
दोस्तों यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है। YouTube एक ऑनलाइन वेबसाइट है। जिस पर जाकर आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
इस प्लेटफार्म में आपको हर कैटेगरी में वीडियो मिलेगी अगर आप इस बी कैटेगरी में वीडियो देखना चाहते हैं। तो ऊपर सर्च बॉक्स में आपको उसका नाम टाइप कर देना है। उसके बाद आपको जिस भी कैटेगरी की वीडियो देखनी है आप देख सकते हैं।
गूगल ने यूट्यूब का आविष्कार 2005 में किया था। और देखते ही देखते यह इतना पॉपुलर हो गया कि आज सभी लोग आधे से ज्यादा दिन अपना यूट्यूब पर एक्सपेंड कर देते हैं।
इतना ही नहीं यूट्यूब की मदद से आज के टाइम पर लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अगर आप भी यूट्यूब की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसके बारे में मैंने आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करें ?
दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपना एक यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करना होगा। यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है।
तो आप यूट्यूब पर अकाउंट क्रिएट नहीं कर पाओगे तो सबसे पहले आपकी जीमेल अकाउंट क्रिएट कर ले। यूट्यूब पर चैनल कैसे क्रिएट करें डिटेल में पड़े।
यूट्यूब पर चैनल टो क्रिएट कर लिया वीडियो भी अपलोड करना स्टार्ट कर दिया बट यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए यह सवाल अभी भी आप लोगों के मन में घूम रहा होगा। दोस्तों मैंने आपको नीचे चार से पांच तरीके बताए हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के।
YouTube से पैसे कमाने के तरीके.
1. Adsense
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है ऐडसेंस दोस्तों आपने देखा होगा जब भी आप यूट्यूब में कोई भी वीडियो देखते हैं। तो उसके बीच में एड्स आती है। वह ऐड गूगल ऐडसेंस के थ्रू आती है।
लेकिन गूगल ऐडसेंस से earning करने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को फुल फील करना होगा। अगर आप यूट्यूब पर ऐडसेंस के थ्रू पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपके चैनल में 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time complete होना चाहिए।

जब आप इन दोनों चीजों को कंप्लीट कर लोगे वाच टाइम ओर सब्सक्राइबर इसके बाद आपका चैनल यूट्यूब टीम के पास रिव्यू में चला जाएगा फिर यूट्यूब की टीम आपके चैनल को रिव्यू करें अगर आपके यूट्यूब चैनल में सब कुछ सही है। आपने एकदम अच्छी और यूनिक वीडियो अपलोड करी है। तो आपके चैनल को यूट्यूब टीम अप्रूव कर देगी।
इसके बाद आपने जितने भी वीडियो अपलोड करी है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन सभी में ऐड आने लगे गी और जब भी कोई आपकी वीडियोस को देखेगा तो उनको वीडियो के बीच में ऐड भी दिखाई देगा जिसकी earning आपको मिलेगी। युटुब के थ्रू आपकी जो भी earning होगी उसमें से 55% यूट्यूब आपको देता है। और 45% कुछ लगता है।
Also Read : Google Adsense क्या है? Google Adsense से पैसे कैसे कमाए।
2. Sponsor video
यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है स्पॉन्सर वीडियो बड़े-बड़े Youtube तो स्पॉन्सर वीडियो के माध्यम से हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।
जब आप अपना चैनल क्रिएट कर लोगे और उसके बाद उस पर वीडियो अपलोड करने लगोगे तो स्टार्टिंग में आपको स्पॉन्सर वीडियोस नहीं मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे आप का चैनल धीरे धीरे करो करेगा आपके सब्सक्राइबर और व्यूज इनक्रीस होगे तब आपको स्पॉन्सर वीडियोस मिलने लगेगी।

बड़ी-बड़ी कंपनियां youtuber के थ्रू अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाती है। जिससे कि youtuber की earning होती है। स्पॉन्सर वीडियो डिपेंड करती है। आपका चैनल किस कैटेगरी में है।
जिस कैटेगरी में आपका चैनल होगा उसी कैटेगरी में आपको स्पॉन्सर वीडियोस मिलेगी। जैसे कि अगर आपका जनक ब्यूटी एंड हेल्थ पर है।
तो आपको ब्यूटी एंड हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट के स्पॉन्सर वीडियोस मिलेगी। जब आपके पास स्पॉन्सर वीडियो से रिलेटेड मेल आएगी तब वे आपसे आपका बजट पूछते हैं कि आप एक स्पॉन्सर वीडियो बनाने का कितना पैसा लोगे। तो आप अपने चैनल के व्यूज एंड सब्सक्राइबर के अकॉर्डिंग बता सकते हैं। कि आप एक स्पॉन्सर वीडियोस का कितना चार्ज करोगे।
3. Affiliate Marketing
Affiliate marketing भी काफी अच्छा और पॉपुलर तरीका है अपने यूट्यूब चैनल के थ्रू पैसे कमाने का काफी लोग तो इसके थ्रू बहुत ही अच्छी रनिंग करते हैं दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है।
तो मैं आपको बता देता हूं। आपने देखा होगा जब भी हम किसी गैजेट जैसे कि फोन या लैपटॉप या और कुछ गैजेट से रिलेटेड अनबॉक्सिंग वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं।

तो जब हम उनके डिस्क्रिप्शन में जाते हैं तो वहां पर उन्होंने एक buying link दी होती है। अगर आप इस लिंक के थ्रू वह प्रोडक्ट बाई करोगे तो उनको उस प्रोडक्ट पर कमीशन मिलती है। जिससे कि उनकी earning होती है।
अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको किसी भी इकॉमर्स साइट पर जाकर उसकाब affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
जब वह कंपनी जिसका भी आपने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है अगर वह आपके अकाउंट को अप्रूव कर देती है। तो आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो अपने यूट्यूब वीडियोस के थ्रू और जब भी आपके लिंक के थ्रू कोई भी उस प्रोडक्ट या अन्य और कोई भी प्रोडक्ट बाइ करता है। तो उसकी कमीशन आपको मिलती है।
4. Sale course & service
बहुत सारे youtuber यूट्यूब वीडियोस के थ्रू अपने कोर्स एंड सर्विस को सेल करते हैं। लेकिन आप जो भी course और सर्विस यूट्यूब के थ्रू सेल करना चाहते हैं। वह लोगों के लिए अच्छी और उनके फायदे के लिए होनी चाहिए। आप भी अपना खुद का कोई कोर्स या सर्विस यूट्यूब वीडियोस के थ्रू प्रमोट कर सकते हैं।

लेकिन एक बात जरूर ध्यान रखें। जो भी आपको कोर्स या सर्विस सेल कर रहे हैं। वह अच्छी होनी चाहिए जिससे कि लोगों को फायदा हो। अगर आप कुछ भी कोर्स या सर्विस सेल करते हैं जो लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है। तो लोग उसको नहीं खरीदेंगे।
Final Words
दोस्तों मैंने ऊपर जितने भी तरीके बताए हैं। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी Youtuber इन्हीं तरीकों को Follow करके यूट्यूब से पैसे कमाते हैं। यह सब पॉपुलर तरीके है। यूट्यूब से पैसे कमाने के अगर आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो इन सारे तरीकों को आप यूज कर सकते हैं|
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे कि वह भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर आज से ही अपनी ऑनलाइन इनकम स्टार्ट कर पाए अगर आप इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल मुझसे पूछना चाहते हैं। तो आप अपना सवाल मुझ से नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।